MS Technologies - Defender Jhatka Machine

Defender Jhatka machine

Set up a Solar Fence Guard on your Farm

सोलर झटका मशीन को अपने खेत में कैसे स्थापित करें 

jhatka machine price, झटका मशीन का अर्थ कैसे बनाएं, झटका मशीन की वायरिंग price
Grounding System and Fence Energizer Installation
Install Solar Fence Guard on your farm:- किसान अपने खेत में झटका मशीन कैसे लगाए या कैसे लगाते है ? यह प्रश्न आपके मन में  आ सकता है तो  उसका  सीधा उत्तर यह है कि Electric Fencing के लिए Solar Jhatka Machine को किसान स्वयं ही अपने खेत में लगा सकता है, यह कोई कठिन या जटिल कार्य नहीं है झटका मशीन को लगाने के लिए खेत के चारो दिशाओ में 16 गेज की प्लेन G.I तार या फेंसिंग क्लच तार  को अपनी जरुरत के हिसाब से  2 से 6 लाइन का घेराव कर के इन तारो में झटका मशीन के द्वारा करेंट दे दिया जाता है। 

सामान्यत बिजली की बाड़ को खेत में स्त्थापित करने के लिए झटका मशीन, फेंसिंग क्लच तार Jhatka Machine Wire, इंसुलेटर, सोलर पैनल, बैटरी, खंभें, ग्राउंड रॉड आदि सामग्री आपके पास उपलब्ध होना चाहिए। तत्पश्चात सबसे पहले Jhatka Machine के लिए Earth का निर्माण करे। 

झटका मशीन का अर्थ कैसे बनाएं ?

झटका मशीन का अर्थ या ग्राउंडिंग सिस्टम का निर्माण किस प्रकार से किया जाता है  इसके लिए ऊपर के चित्र को ध्यान पूर्वक देखे और  समझे की आपको किस प्रकार से एक बेहतर Earthing का निर्माण करना है। झटका मशीन को जहा पर स्थापित करेंगे वहा से 15 फीट से 150 फीट के भीतर तीन अर्थिंग राड, या आधा इंच व्यास का G.I पाईप जिसकी ( लम्बाई 6 फीट का हो, और प्रति राड या पाईप की बिच की दूरी 10 फिट का हो ) जमीन में साढ़े पॉँच फीट तक या 6 इंच तक बाहर रखकर गाड़ दे, इस प्रकार किये गए अर्थिंग से मशीन को पूरी क्षमता से कार्य करने  लिए सक्षम बनाती है। G.I पाईप के इस्तेमाल करने  पर परिणाम, अर्थिंग रॉड Ground Rod से बेहतर होती है। झटका मशीन के लिए अर्थिंग एक एंटीना का कार्य करती है, Grounding System के सही नहीं होने पर मशीन ठीक से कार्य नहीं करेगी। 

इसके पश्चात Solar Panel को दक्षिण दिशा की ओर  झुकाकर लगाए ताकि पैनल में ज्यादा समय तक धुप मिल सके। तत्पश्चात Zatka Machine में पहले बैटरी जोड़े फिर सोलर पैनल इसके पश्चात झटका मशीन के अर्थ को ग्राउंडिंग सिस्टेम से जोड़े तथा बाड़ तैयार हो जाने के बाद मशीन से निकले H.V आउटपुट को बाड़ से जोड़ देवे।

झटका मशीन की वायरिंग, झटका मशीन कैसे लगाते हैं, solar zatka machine installation,
Solar Fence Guard Set up Diagram
अस्थाई बाड़ :- अस्थाई बाड़ में खंभे के लिए बम्बू का इस्तेमाल कर सकते है और इन पर इंसुलेटर लगाकर  2  या 3 तार वाली  Hotline लगा सकते है,और दो खंभे के बिच की दुरी 15 से 20 या 25 फीट रख सकते है। इस प्रकार के अस्थाई बाड़ को किसान फसल कटाई के बाद खोलकर  ले जाते है। यह तरीका किसान तब  करता है जब वे किसीका जमीन किराये से लेता है या एक खास अवधि के लिए फसल उगाता है, उदाहरण जैसे तरबूज की खेती। 

स्थाई बाड़ :-  स्थाई बाड़ में लोहे के पाईप , लोहे के एंगल, सीमेंट के पोल, लकड़ी के खंभे आदि का इस्तेमाल होता है। तथा इन पर इंसुलेटर लगाकर 3 से 6 तारो वाली Hotline लगा सकते है, और दो खंभे  के बिच  की दुरी  25 से 30 फीट रख सकते है। ऊपर दिए गए चित्र को बड़ा करके देखे और समझे की किसि विशेष प्रजाति के जानवर के लिए किस प्रकार से बाड़  तैयार किया जाता है।बाड़ की उचाई तथा खंभे लगभग बराबर रख सकते है।


नोट :- इस बात का विशेष ध्यान रखे की तार Hotline किसी खंभे से स्पर्श न करे, अन्यथा करंट लिक होगा और झटका मशीन Solar Fence Guard सही ढंग से काम नहीं करेगी, और बिजली बाड़ काम करना बंद कर देगी।

enot-poloskun के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.